दिल्ली में मिड डे मील के अनाज की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है. अलीपुर इलाके में मिड डे मील के कच्चे चावल से भरे चार ट्रक एसडीएम अलीपुर की टीम ने पकड़े हैं. करीब 15 सौ बोरी चावल की बाहरी दिल्ली के घेवरा इलाके से लाकर रोहिणी जिले के गोदाम में उतारी जा रही थी. गोदाम मालिक का गुरुवार शाम तक कुछ पता नहीं चला. एसडीएम को माल की रसीद और दूसरे कागज अभी तक नहीं मिले हैं. ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यह माल किस एजेंसी में जाना था और यहां कैसे पहुंचा है.
Black marketing of mid day meals grains brusted in Delhi. Four trucks of mid day meal rice have been caught by the team of SDM in Alipore area. Nearly 15 hundred bags of rice was being extracted in a godown of Rohini district. SDM has not received the receipt of the goods and other papers. Its not known yet which agency this goods were to go to and how it has reached here.