कच्ची कॉलोनियों पर केंद्र और दिल्ली के बीच खींचतान कोई नई बात नहीं है. तकरार इस बात की है कि आखिर इस काम का क्रेडिट दिल्ली सरकार को मिले या फिर केंद्र को. बीजेपी का सीधा-सीधा आरोप है कि केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है और इस कोशिश से वो आने वाले चुनाव में अपना सियासी फायदा देख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार ने दावा किया था कि नवंबर 2015 में ही दिल्ली सरकार ने कच्ची कॉलोनियो को पक्का करने का प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेज दिया था. देखें पोस्टमार्टम.