शाहीन बाग अब दिल्ली में सियासत का नया चैप्टर बनता जा रहा है। दिल्ली बीजेपी शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर आक्रामक होती जा रही है. बीजेपी सांसदों पर शाहीन बाग के बहाने नफरत और डर की सियासत करने का आरोप लग रहा है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी शाहीन बाग के मुद्दे से दूरी नहीं बना पा रही है. पहले तो केजरीवाल इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते रहे लेकिन कल केजरीवाल ने इस मुद्दे पर खुलकर बयान दिया. केजरीवाल ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बीजेपी नेताओं को सवाल के घेरे में खड़ा किया. इन सब से सवाल ये उठता है कि क्या अब दिल्ली का विधानसभा चुनाव शाहीन बाग के मुद्दे पर लड़ा जाएगा? देखें पोस्टमॉर्टम.