दिल्ली में सीलिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त तेवर अपनाया है. कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि सीलिंग और अवैध निर्माण को लेकर केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच तालमेल की कमी है. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक तमाम अधिकारियों के बीच भी आपसी तालमेल नहीं है जो बेहद दुखद है. पोस्टमॉर्टम में विस्तार से देखिए पूरी रिपोर्ट.