दिल्ली में अमन चैन तो बहाल हो गया लेकिन हिंसाग्रस्त इलाकों से दिल दहला देने वाली तस्वीरें बाहर आ रही है. तमाम घर और दुकानें जली हुई हैं. दर्जनों गाड़ियां खाक हो चुकी हैं. दिल्ली हिंसा में जैसे उपद्रवियों ने देशी हथियारों की फैक्ट्री खड़ी कर ली थी. आज वैसी चीजें कैमरे में कैद हुई जिसके बारे में सोचना तक मुश्किल है, पत्थर दागने वाली गुलेल से लेकर, ट्रक भर-भरकर पत्थर आज हटाए गए. सबसे ज्यादा हैरानी तो हिंसाग्रस्त इलाकों से मिली गुलेलों से हो रही है. चांदबाग और आसपास के इलाकों में ऐसी गुलेलों ने साजिश के टारगेट का खुलासा कर दिया है. देखिए पोस्टमॉर्टम में पूरी रिपोर्ट.