एक तरफ पूरे देश को निर्भया के गुनहगारों की सज़ा का इंतज़ार है तो दूसरी तरफ निर्भया जैसे दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ दरिंदगी हुई और अब उन्नाव में एक रेप पीड़िता को जलाने की कोशिश हुई. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष महिला सुरक्षा और रेप के गुनहगारों को जल्द सज़ा दिलाने के लिए अनशन पर बैठी है. दिल्ली एनसीआर में जगह जगह रेप की वारदातों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन महिलाओं को एक सुरक्षित समाज देने में पूरी व्यवस्था नाकाम साबित हो रही है. देखिए पोस्टमॉर्टम.