90 से ज्यादा लड़कियों के साथ रेप और उसी रेप की 120 से ज्यादा फिल्में. ये कहानी एक बाबा की है या कहें एक हैवान बलात्कारी की? जेल में दिन काट रहे बाकी बाबाओं की जमात में शामिल हुए इस सबसे ताज़ा बाबा ने अपने चेहरे की तरह नाम भी कई रखे हुए हैं. मगर मशहूर और कुख्यात एक ही नाम से है जलेबी बाबा. हरियाणा के टोहाना इलाके में मौजूद अपने आश्रम में इस जलेबी बाबा ने भी तहखाना बना रखा था. जहां बरसों से ये बेबस और मजबूर लड़कियों के साथ बलात्कार कर उसकी फिल्में बनाता और फिर उन्हे ब्लैकमेल तक करता. देखिए रिपोर्ट.