सर्दी दरवाजे पर है और दिल्ली को पसीना आ रहा है. पसीना इसलिए नहीं कि सर्दी में गर्मी का अहसास हो रहा है बल्कि पसीना इसलिए आ रहा है कि फिर सर्दी में दिल्ली की हवा खराब होने लगी है. ज़हरीला धुआं अभी से दिल्ली को घेर रहा है. आशंका है कि दिसंबर आते-आते हालात दमघोंटू हो जाएंगे. सवाल ये है कि तमाम वादों और दावों के बावजूद दिल्ली को इससे निजात क्यों नहीं मिल पा रही है.
People finding it difficult to breathe as air quality deteriorates in the National Capital.