मोहल्ला क्लीनिक को लेकर दिल्ली में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. हालांकि इस मामले में केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल के बीच हुई बातचीत में रास्ता निकलता दिख रहा है. बुधवार को इस मामले में सात घंटे तक राजनिवास के भीतर ड्रामा चला. आम आदमी पार्टी के 45 विधायक राजनिवास में जमे रहे. गुरुवार को अरविंद केजरीवाल एलजी के साथ मीटिंग करने के बाद बाहर निकले और बताया कि एलजी के साथ मीटिंग सकारात्मक रही. अगले तीन-चार दिन में समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि मोहल्ला क्लीनिक की फाइल एलजी जानबूझ कर दबाए बैठे हैं, क्योंकि विजिलेंस डिपार्टमेंट उनके अंडर में ही आता है. देखिए इस पूरे मामले पर पोस्टमार्टम...