इस साल दिवाली का त्योहार बीते वर्षों से कुछ अलग होने जा रहा है. दरअसल, प्रदूषण के चलते दिल्ली का दम फूला हुआ है, इसी वजह से मुद्दा ये बना हुआ था कि इस बार दिवाली दिया-बाती वाली होगी या पटाखों वाली. अब सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ पटाखे चलाने की इजाज़त दे दी है. तो नया सवाल ये खड़ा हो गया है कि इसका सख्ती से पालन कैसे करवाया जाएगा.
SC refuses blanket ban on sale of firecrackers, allows burning of green crackers from 8 pm to 10 pm.