दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आरोपी 11 आप विधायकों को गुरुवार को जमानत दे दी. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को खुद अदालत में पेश होना पड़ा, और उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है. कोर्ट ने उनके वकील की गुजारिश को स्वीकारते हुए विदेश जाने से पहले कोर्ट को बताने की जमानती शर्त को भी हटा दिया है, लेकिन विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान को देश छोड़ने से पहले कोर्ट से इजाजत लेनी होगी.
Delhi Patiala House Court gave major respite to Chief Minister Arvind Kejriwal, Deputy Chief Minister Manish Sisodia and 11 others accused in Chief Secretary Anshu Prakash assault case and granted bail them on Thursday. In this case, the Chief Minister of Delhi and the Deputy Chief Minister himself had to appear before the court, and they get bail on Rs 50 thousand bond