ममता बनर्जी ने कोलकाता में महारैली की तो उसी तर्ज पर अब केजरीवाल दिल्ली रैली की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के रामलीला मैदान में फरवरी महीने में ऐसी ही एक महारैली हो सकती है. इस रैली के कर्ता-धर्ता खुद सीएम अरविंद केजरीवाल होंगे, लेकिन सवाल ये है कि क्या केजरीवाल मोदी के खिलाफ की जाने वाली इस रैली में कांग्रेस को शामिल करेंगे?
The Chief Minister of Bengal Mamata Banerjee hosted the grand rally on Saturday in Kolkata and now on the same lines, Chief Minister of Delhi, Arvind Kejriwal is also preparing to organize a rally of Opposition parties in the national Capital. But, the question arises, whether the CM of Delhi will include the Grand Old Party in the rally or not? Watch Video.