सीलिंग को लेकर दिल्ली में गुस्सा है. कारोबारियों ने दो दिन के लिए दिल्ली बंद का फैसला किया है. ज़्यादातर बाजारों में हड़ताल का असर है. कई जगह प्रदर्शन भी हुए हैं. सीलिंग के मामले पर शुक्रवार को डीडीए बोर्ड की बैठक बुलाई गई. जिसमें कुछ बड़े फैसले किए गए. एकएआर को बढ़ा दिया गया है, पेनल्टी में भी खासी रियायत दी गई है. सवाल है कि क्या इससे स्थायी समाधान का रास्ता खुल जाएगा.