आम आदमी पार्टी में फिर से तलवारें तनती दिखाई दे रही हैं, अमानतुल्लाह खान और कुमार विश्वास की पुरानी जंग में नया ट्विस्ट आ गया है. कुमार विश्वास पर पार्टी तोड़ने और हड़पने की कोशिश का आरोप लगाने के बाद निलंबित हुए अमानतुल्लाह खान का निलंबन वापस हो गया है. अमानतुल्लाह खुश हैं लेकिन कुमार विश्वास की त्यौरी चढ़ी हुई दिखाई दे रही हैं और वो अमानतुल्लाह को मुखौटा बता रहे हैं. देखें आओ बहस करें का ये खास वीडियो.