इंडिया टुडे-कार्वी के मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 पोल (MOTN, जुलाई 2018) के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकार है. साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए भी इस सर्वे में खुश होने के लिए कुछ है. केजरीवाल को देश के तीन सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्रियों में माना जा रहा है. इस मामले में नंबर एक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रही हैं और दूसरे नंबर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.