आम और खास का फर्क क्या होता है. ताकत और पैसेवालों के लिए कैसे बदल जाते हैं कानून के मायने? इसको बयान करती एक तस्वीर देश की राजधानी दिल्ली में सामने आई. मामला दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल का है जहां ताकत के नशे में चूर एक शख्स ने एक लड़की पर पिस्तौल तान दी. यह शख्स पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे का बेटा आशीष पांडे है. देखें- ये पूरा वीडियो.
Video of a brawl at Delhi 5 Star hotel went viral. A man in video can be seen with a gun in hand.