दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi elections 2020) के लिए मंगलवार को सभी 70 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी(AAP) ने उम्मीदवारों की सूची (AAP Candidate List ) जारी कर दी है. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने मौजूदा 15 विधायकों के टिकट काटे हैं, जिनकी जगह नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. हालांकि इसमें कुछ नाम वैसे हैं, जो पहले ही पार्टी से बगावत कर चुके हैं. जानिए दिल्ली के दंगल के लिए किसका कटा टिकट और किसे मिला.
The Aam Aadmi Party has fielded 24 new faces, dropping 15 sitting MLAs, in its list of candidates for the February 8 Delhi assembly elections announced on Tuesday. Besides replacing 15 sitting MLAs, the party has fielded new candidates on four seats held by opposition BJP and five seats which fell vacant after the AAP MLAs defected.