अमेजॉन इंडिया फैशन वीक का फैशन जगत में अपना नाम है. फैशन कैपिटल में हम आपको सिलसिलेवार तरीके से फैशन वीक के हर दिन से रूबरू करवाएंगे. सबसे पहले बात फैशन वीक के पहले दिन की. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में लगे फैशन के इस मेले का ओपनिंग शो हैंडलूम इंडस्ट्री को डेडिकेटेड रहा.