कोरोना पूरी दुनिया के लिए तबाही लेकर आया है, ये तो सब जानते हैं. लेकिन सिर्फ़ 60 नैनोमीटर का एक वायरस अमेरिका को इतना लाचार और बेबस कर सकता है, ये पहले किसी नहीं सोचा था. अमेरिका में कोरोना से हुई तबाही का अंदाज़ा सिर्फ़ इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां इस बीमारी का शिकार बननेवाले लोगों की तादाद जहां 18 लाख को पार कर गई है, वहीं एक लाख से ज़्यादा लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. लेकिन आख़िर क्यों हुई अमेरिका की इतनी बुरी हालत? आज पीसीआर में बात इसी पर.