लॉकडाउन खत्म हो चुका है और अनलॉक 1 जारी है लेकिन क्या दिल्ली में अब दोबारा शाहीन बाग लॉक होने जा रहा है ? ये सवाल इसलिए क्योंकि ये रिपोर्ट्स हैं कि शाहीन बाग में फिर से धरना देने की तैयारी हो रही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने वहां पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. पिछली बार जब शाहीन बाग का धरना तीन महीनों से अधिक चला तो इसे लेकर पूरे देश की राजनीति बंट गई थी. देखें ये रिपोर्ट.
Amid the coronavirus crisis across the world, Delhi police have recieved inputs that Anti CAA lobby is planning to stage the protest in Shaheen Bagh in Delhi. After receiving the inputs, police force has been deployed in the area. Watch the video.