नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के चलते दिल्ली-एनसीआर से सटे बॉर्डर वाले इलाकों में भारी जाम देखा गया. दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले नेशनल हाईवे-8 पर भारी जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही जाम की वजह से कई उड़ानें प्रभावित हुईं. कई उड़ानों रद्द कर दी गई हैं और कई उड़ानों का टाइमटेबल भी बदलना पड़ा. जानकारी के मुताबिक इंडिगो की 16 फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है.
At least three persons were killed on Thursday as protests against the amended Citizenship Act raged across cities and turned violent in many parts, resulting in vandalism, destruction and arson. Meanwhile 19 IndiGo flights were cancelled and 16 others were delayed as crew members were stuck in traffic jam on NH-8 due to anti-CAA protests on Thursday.