दिल्ली आजतक से खास बातचीत में आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया गठबंधन पर खुलासा किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कांग्रेस ने आखिरी वक्त में धोखा दिया . इंटरव्यू में केजरीवाल ने ये भी बताया कि आम आदमी पार्टी सभी गठबंधन के लिए शर्तों के साथ तैयार थी . यही नहीं साथ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे. गठबंधन को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट्स पर भी साधा निशाना कहा गठबंधन जैसे मुद्दे सोशल मीडिया पर डिस्कस नहीं होते है. आज आओ बहस करें में हम इसी पर चर्चा करेंगे कि आखिर अरविंद केजरीवाल के दावे कितने सही है.
In a special interview with Delhi Aaj Tak, Aam Aadmi Party convenor and Chief Minister Arvind Kejriwal talked about coalition with Congress. Arvind Kejriwal said that Congress has cheated in the last time. In the interview Kejriwal also said that the Aam Aadmi Party was ready with all the conditions for alliance for Lok Sabha Election. Not only this, they were also going to have shared press conferences together. Kejriwal attacks on tweets Rahul Gandhi about the alliance. He remaked that the issues like coalition are not used to discus on social media.