अमन विहार और बुध विहार में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पार्षदों की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के दो साल का हिसाब मांगते हुए सीएम का पुतला फूंका. केजरीवाल सरकार के दो साल पूरे होने पर बीजेपी हिसाब मांगने के लिए सड़क पर उतर आई.
पार्टी के पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला फूंका. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली सरकार ने इन दो सालों में जनता से धोखा किया है. सुबह से ही बीजेपी के कार्यकर्ता तमाम इलाकों में सड़कों पर उतर आए. दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी के हल्लाबोल की ये तीन तस्वीरें अमन विहार, बुध विहार और तिलक नगर की हैं.