बंद मुट्ठी लाख की, खुल गई तो खाक की. हिंदी बेल्ट के तीन प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनावों की तस्वीर साफ होने के बाद आम आदमी पार्टी की मुट्ठी खुल गई है. तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव में दो-चार सीटों पर जीतना तो दूर आम आदमी पार्टी नोटा से भी कम वोट हासिल कर पाई है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या दिल्ली के बाहर आप का तिलिस्म काम नहीं आता. साथ ही राष्ट्रीय राजनीति में अपनी धमक का अहसास कराने के सपने क्या इन नतीजों के साथ ही चकनाचूर हो जाएंगे.
The NOTA or none of the above option appeared to have outperformed Aam Aadmi Party (AAP), which contested the assembly polls in the five states. According to the Election Commission (EC) website at 5.45 pm on Tuesday (December 11), the NOTA votes ranged as high as 2.1 per cent in Chhattisgarh to 0.5 per cent in Mizoram. The AAP, which fielded its candidates on 85 seats out of 90 seats in Chhattisgarh, got 0.9 per cent of votes while NOTA votes were 2.1 per cent of the counted votes in the state.