जसप्रीत और प्रभजोत को अब तक समझ नहीं आ रहा है कि आखिर 18 फरवरी को उनके साथ ये सब कैसे हो गया. कैसे उनकी आंखों के सामने ही उनका गल्ला लुटता रहा और वो केवल देखते रहे लेकिन, कुछ नहीं कर सके. आंखों से लूट की ये वारदात दुकान के CCTV कैमरे में भी कैद हो गई.