फरीदाबाद की सड़कों पर जानलेवा स्टंट करते एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में बाइक सवार शख्स खतरनाक स्टंट कर रहा है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस को आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजा है. सीआईडी में देखिए क्या है पूरा मामला.
A video is going viral in which a man is seen stunting on bike between heavy traffic in Faridabad. The rider is doing dangerous stunts on the bike without even wearing helmet. Traffic Police have searching for the man who was seen stunting in the video. Watch CID.