हिंदुस्तान को हिला देने वाले बुराड़ी कांड को एक महीना पूरा हो चुका है, पुलिस की जांच भी अपने आखिरी पड़ाव में है, इन सबके बीच बुराड़ी की उस गली में अब सब कुछ सामान्य हो चुका है जहां भटिया परिवार के 11 सदस्यों की लाश मिली थी. लेकिन अभी जो इस रास्ते से गुजरता है घर की तरह जरूर देखता है. वहीं घर के बाहर पुलिस की एक टीम तैनात रहती थी लेकिन अब पुलिस का पहरा हटा दिया गया है हालांकि घर अब भी पुलिस के कब्जे में है. देखें- ये पूरा वीडियो.