अब बात एक ऐसे सीरियल किलर की, जो जब-जब किसी भंडारे का प्रसाद खाता, कोई मासूम बच्ची अपनी जान से जाती. जी हां, गुरुग्राम के इस अजीब कातिल ने अब तक नौ बच्चियों के साथ रेप किया और उनकी जान ले ली. कातिल ने नौ में से आठ बार उसने किसी भंडारे वाली जगह से बच्चियों को अगवा कर उनके साथ ज्यादती की और उनका कत्ल किया. इस बार उसने अपने पड़ोस की एक बच्ची को टार्गेट किया और फिर पकड़ा गया. देखें- ये पूरा वीडियो.
Police has caught a serial killer- rapist from Gurugram. The accused had raped and murdered nine minor girls in Delhi, Gurugram and Gwalior. Accused Sunil has been arrested by the Gurugram Police after they found his involvement in the brutal rape and murder of a 3 year old girl in Gurugram. Sunil admitted raping and murdering eight other girls. See this whole video.