संस्कार आश्रम से जो लड़कियां लापता हुई हैं वो जीबी रोड से छुड़ाई गई थीं. आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस आश्रम का दौरा करके कई आरोप लगाए, अभी लड़कियों का कुछ भी पता नहीं चला है. आशंका जताई गई कि क्या इन लड़कियों को फिर जीबी रोड पहुंचा दिया गया है. देखें- ये पूरा वीडियो.
Delhi Commission of Women (DCW) Chairperson Swati Maliwal on Tuesday said the fact that there is no trace of the missing nine girls from Sanskar Ashram in Delhi. She has appealed to the Commissioner to transfer the case to the Crime Branch. Swati Maliwal said that these girls were earlier rescued from GB Road by the DCW.