दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेआम एक शख्स पर गोलियां बरसा दीं. इस फायरिंग में एक बुजुर्ग सहित दो लोग घायल हो गए. सरेआम गुंडागर्दी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई हैं अब पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक ये पूरा मामला फरीदाबाद के सेक्टर-23 इलाके का है जहां ये बदमाश बंसत नाम के शख्स को अपना शिकार बनाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन जब बंसत घर में नहीं मिला तो बदमाश उसके भाई विमल पर गोली चलाकर फरार हो गए. दरअसल करीब एक साल पहले बंसत की इन बदामशों से किसी बात को लेकर लडाई हो गई थी जिसका बदला लेने के लिए इन दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया.