दिल्ली के मुखर्जी नगर में ड्राइवर सरबजीत और पुलिस के बीच भिड़ंत मामले में एक बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ सकता है. ये जानकारी पुलिस की पिटाई का शिकार हुए सरबजीत के अतीत से जुड़ी हुई है. इसका खुलासा खुद दिल्ली पुलिस ने किया है. ग्रामीण सेवा के ड्राइवर सरबजीत सिंह के मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि सरबजीत का पहले भी आपराधिक बैकग्राउंड है. उसका व्यवहार पहले से ही झगड़े और मारपीट करने का रहा है. सरबजीत के खिलाफ पहले से भी मारपीट का केस दर्ज है.
The Delhi driver assault case take a new turn after police record revealed that Sarabjit Singh has a criminal complaint filed against him. According to records, he was booked in April this year. Will this information affect the investigation. Find out here.