द्वारका सेक्टर-13 में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कार सवार एक महिला पर अंधाधुंध गोलियों से हमला किया और फरार हो गए. इस हमले में महिला को दो गोली लगी और वो बेसुध होकर गिर पड़ी. आनन फानन में राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि बदमाशों ने महिला पर हमला क्यों किया. पुलिस को आपसी रंजिश में हमले का शक है.
Unknown miscreants attacked a woman and opened fire on her car and ran away.The attackers came on a bike. The woman fell down after two bullets hit her. The woman is still fighting in the hospital with her life. The whole incident occurred in Dwarka sector-13.