देश की राजधानी में सुनसान सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज ने रात के सन्नाटे को चीर दिया. दिल्ली के लाडपुर गांव की मेन रोड का इलाका गोलियों से गूंज उठा. राजधानी दिल्ली में फिर गैंगवार की दस्तक देखने को मिली. बुधवार रात बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तीस राउंड गोलियां चलाई जिसमें युवक को बीस गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब राहगीरों ने सड़क पर खड़ी स्कॉर्पियो पर गोलियों के निशान देखे. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल स्पेशल सेल की टीम वारदात की जांच में जुट गई है.पुलिस को उम्मीद है कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. देखिए CID में पूरी रिपोर्ट.