दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास रविवार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का एक सीसीटीवी सामने आया है. इस वीडियो में एक सफेद रंग की कार जिसमें बदमाश सवार थे मेट्रो स्टेशन के पास आकर रुकती है. तभी पहले से ट्रैप लगाए सादी वर्दी में दिल्ली पुलिस अपनी पिस्टल के साथ कार की तरफ भागते है और फिर कार तेजी से भाग जाती है. बता दें कि अक्षरधाम हाई सिक्योरिटी जोन है. रविवार को पुलिस ने दावा किया था कि बदमाशों के आने की खबर पहले से थी. ट्रैप लगाया गया था. लेकिन सीसीटीवी देखने से पता चलता है कि पुलिस की बदमाशों को रोकने की तैयारी पूरी तरह ठीक नहीं थी. कार को आगे घेरने के लिए कोई पुलिस की जिप्सी नहीं थी, लिहाजा बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए. वीडियो देखें.