दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक व्यापारी को सुपारी किलर ने उठा लिया और वो पुलिस को अपहरण की कहानी में उलझाते रहे. पुलिस 20 दिन से अपहरण करने वालों की तलाश करती रही और मामला हत्या का निकला. जिस शख्स की हत्या की गई वो 80 के दशक की जानी मानी कंपनी टेलिविस्टा का मालिक था. देखिए सीआईडी.