दिल्ली सुलग रही है, सिसक रही है. मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. 24 और 25 फरवरी की हिंसा ने दिल्ली के हालात बदल दिए है. लेकिन आज हालात क्या हैं, जिन इलाकों को हिंसा से झुलसाया वहां माहौल कैसा है. आज दिल्ली आजतक आपको देश की राजधानी की सबसे बड़ी ग्राउंड रिपोर्ट दिखाने जा रहा है. दिल्ली आजतक के रिपोर्टर्स ऐसे भी इलाकों की ग्राउंड रिपोर्ट लेकर आएं हैं जहां हालात बद् से बद्तर हैं. जहां अब भी आग की लपटें उठ रही हैं. देखिए ये वीडियो.