दिल्लीवाले भी सोशल मीडिया पर किसी से पीछे नहीं रहना चाहते. तभी तो रोज दिल्ली का कोई ना कोई वीडियो वायरल हो रहा है. ताजा वीडियो अक्षरधाम के पास का है जहां एक तेज रफ्तार कार के साथ लड़के जानलेवा स्टंट कर रहे हैं. इस वीडियो में एक लड़का कार की खिड़की से बाहर निकल कर बैठा है और दूसरा कार के सहारे तेज रफ्तार पर स्केटिंग कर रहा है. देखिए सीआईडी.
A video of youth in Delhi is getting viral on social media. A car can be seen running at high speed and two boys are doing dangerous stunts. A boy can be seen skating with the support of the high speed car and another one is sitting on window of the car. Watch CID. Watch this video.