नोएडा के सेक्टर 62 इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरा फरार हो गया. बताया जा रहा है कि अकबर नाम का बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था. थाना 58 के अंतर्गत एनआईबी चौकी के पास पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी उसी वक्त एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को आते देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में अकबर नाम का बदमाश गोली लगने घायल हो गया.
The police in Noida arrested one criminal after an encounter in sector 58. The police indicated to criminal that they should stop their bike but the gangsters started firing, after which a crook named Akbar was injured in cross firing. The police have found pistol on them.