फरीदाबाद बसंतपुर इलाके में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. कुछ चोर दुकान में दाखिल हुए और गल्ले में रखा कैश लेकर भागने लगे. दुकान मालिक के मुताबिक दुकान के ऊपरी मंजिल में उनका बेटा सो रहा था और जब चोरों के दुकान में दाखिल होने की आवाज आई तो चोरों को पकड़ने के लिए उनका बेटा छत से कूद गया जिसमें उसका पैर टूट गया और चोर भी मौके से भाग निकले. अब दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. देखिए सीआईडी में पूरी रिपोर्ट.