फरीदाबाद के एक गेस्ट हाउस में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था, जबकि पति का शव पंखे से लटका हुआ था. मृतकों के परिजनों के मुताबिक पति सुनील बाधवा अपनी पत्नी के साथ नाइट स्टे के लिए बाहर गया था और गेस्ट का एक रूम बुक किया गया था जहां वो दोनों मौजूद थे. वहीं, दिल्ली पुलिस ने अंडों के ज़रिए ड्रग्स तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नाइजीरिया के एक तस्कर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. ये शख्स अंडेनुमा चीज़ में हेरोइन की तस्करी कर रहा था. ज़ब्त की गई हेरोइन की कीमत सवा करोड़ रुपए आंकी गई है.