अब तक आपने कान तोड़ गैंग के बारे में सुना होगा. जी हां, उन्हीं चोरों के बारे में जो गाड़ियों के साइड मिरर चुरा लेते हैं, लेकिन अब आपको एक ऐसे चोर से मिलाते हैं, जो कारों से उनका दिल ही निकाल लेता है. कारों का दिल यानी ईसीएम. दरअसल, इस ईसीएम यानी इंजिन कंट्रोल मॉड्यूल, जिसे बेचकर चोर अच्छी कमाई करते हैं. फरीदाबाद में भी ऐसे ही एक चोर ने एक ही रात छह कारों की ईसीएम चुरा ली. देखिए पूरा वीडियो.......
A thief caught on CCTV stealing ECM From Car in Faridabad. ECM is called heart of car. Without ECM your Vehicle will be practically paralyzed. See the video of CID.....