गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल ने हाल में ही बड़ी संख्या में ऐसे फर्जी आईडी कार्ड पकड़े थे जो लोगों ने टोल न देने के लिए बनवाए थे. इस ड्राइव को एक दिन का वक्त भी नहीं बीता था कि एक बार फिर इस टोल की एक महिला कर्मचारी मारपीट का शिकार हो गई. वजह वही थी कि एक कार वाला खुद को लोकल बताकर बिना टोल दिए टोल पार करना चाह रहा था. यहां जाने पूरा मामला.