गुरुग्राम में खाकी से बेखौफ बदमाशो ने होटल मैनेजर को गोली मारी है.गंभीर हालत में मैनेजर को निजी अस्पताल में गया भर्ती करवाया गया है..वारदात की खौफनाक तस्वीरे तीसरी आंख में हुई कैद हुई है आपको बता दें फाजिलपुर रोड पर स्थित श्री राम होटल के मैनेजर को कैश काउंटर पर बदमाशों ने गोली मारी..गुरुग्राम पुलिस मौके पर तफ़्तीश में जुटी है..पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
In Gurugram, a hotel manager shot by goons. The manager was hospitalized under critical conditions. The incident happened in Shree Ram Hotel, situated on Faazilpur road. The manager was on the cash counter, when he was shot by goons. Gurguram Police have started the investigation based on the CCTV footage. Watch Video.