नोएड़ा के सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर एक छात्र पर दिनदहाड़े पिस्टल तानने वाला आरोपी छात्र सूर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है. यूनिवर्सिटी के छात्रों के झगड़े के वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक छात्र फॉरचुनर गाड़ी के शीशे पर लटका हुआ है और दूसरे हाथ में उसने पिस्टल ले रखी है. आरोपी छात्र गाड़ी को रोकने के लिए गाड़ी चला रहे छात्र को लगातार धमकी दे रहा है. गाड़ी चला रहा छात्र डर की वजह से गाड़ी को रोक नहीं रहा और लगातार पिस्टल लिए छात्र से माफी मांग रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज़ कर दी और आखिरकार हाथ में पिस्टल लेकर धमकी देने वाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया.