दिल्ली-एनसीआर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नोएडा फेज- III का है, जहां FNG के पास एक युवती के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. नौकरी के लिए किसी जरूरी कागजात लेने देने को लेकर युवती के दोस्त ने उसे एक पार्क में बुलाया था. 6 लोग वहां पहुंचे और पहले युवती के दोस्त के साथ मारपीट की और फिर युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.