गुरुग्राम में सोहना रोड पर रेड लाइट जंप करके भाग रही एक कार को रोकना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. कार में सवार पति पत्नी ने पहले तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश की और बाद में मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए उनके कैमरे को तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को हिरासत में ले लिया है. वहीं हॉस्पिटल में डॉक्टर तक पहले पहुंचने की जद्दोज़हद में कुछ लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. लोग बीच बचाव करने की जगह तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे. देखें सीआईडी.
A couple was arrested in Gurugram for misbehaving with the traffic police near Sohna road. According to police, the couple manhandled traffic cop when they were stopped by the traffic cop for violation of norms. Also, the woman allegedly broke mediaperson camera. In another incident, patients in Satyawadi Raja Harish Chandra Hospital thrashed security guards after waiting long for doctors. Watch CID for more details.