वसंत कुंज में एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली रोड पर तड़के चार बजे लूटपाट की गई. यहां कल एक शोरूम में तड़के चार बजे नकाबपोश लुटेरे घुसे और बंदूक की नोक पर दुकानदार को लूट लिया. वारदात थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई. ये इलाका काफी भीड़ भरा है. हर वक्त गाडियों की आवाजाही होती है लेकिन इस सबके बीच सनसनीखेज तरीके से लूपटाट की गई. नकदी के अलावा महंगे प्रोटीन पाउडर के डिब्बे और परफ्यूम लूटा गया.
An incident of robbery took place at the airport road in Vasant Kunj area of Delhi. Few mask men entered into a showroom situated in the area and on the gun point, robbed the showroom. The incident took place few steps away from the police station. Watch Video.