मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दूसरे चाकू को बरामद कर लिया है, जिसकी तलाश उसे कई दिन से थी. पुलिस ने इस चाकू को मेरठ के पास से बरामद किया. माना जा रहा है कि इसी चाकू का इस्तेमाल मेजर हांडा ने शैलजा की हत्या में किया था और फिर यहां आकर फेंक दिया था. पुलिस गुरुवार को हत्याकांड के आरोपी मेजर हांडा को लेकर मेरठ गई थी. निखिल हांडा को लेकर पुलिस सबसे पहले दौराला थाने पहुंची. फिर पुलिस ने उस टोल प्लाज़ा का रुख किया जिसे हांडा ने हत्या के बाद मेरठ जाते वक्त क्रॉस किया था.