राजधानी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली पुलिस का चालान हो गया. ये नजारा हाईकोर्ट के पास देखने को मिला. दरअसल दिल्ली पुलिस की जिप्सी नो पार्किंग जोन में खड़ी थी, फिर ट्रैफिक पुलिस ने उसका चालान कर दिया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हाईकोर्ट के एक वकील का चालान किया था जो सर्विस लेन में खड़ी थी. वकील ने सवाल उठाया कि दिल्ली पुलिस की जिप्सी नो पार्किंग जोन में क्यों खड़ी है तो ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई.
In the capital city, traffic police fined Delhi police for not following the traffic rules. This incident took place in front of Delhi High Court. Actually, the jeep of Delhi Police was parked in the no parking zone, because of which traffic was getting interrupted. One of the advocates of Delhi High court complained about this, after which the Delhi Police came into action.