गाजियाबाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए रेड मॉल के दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर जीडीए के करीब 150 करोड़ बकाया हैं. इससे पहले भी बकाया ना चुकाने पर मॉल का एक हिस्सा सील कर दिया गया था. लेकिन हवालात में भी मॉल मालिकों के ठाठ देखने लायक हैं. सीआईडी में जाने पूरा मामला.